Hindi, asked by Sidwalravita1381, 9 months ago

भूरे रंग की लंबी चोच वाली एक चिड़िया​

Answers

Answered by kushshalinikush
2

Answer:

woodpecker.......................

Answered by franktheruler
0

भूरे रंग की लंबी चोंच वाली एक चिड़िया का नाम क्या है?

भूरे रंग की लंबी चोंच वाली एक चिड़िया का नाम कठफोड़वा है

  • कठफोड़वा पक्षियों की एक प्रजाति है।
  • कठफोडवा को वुड पेकर भी कहा जाता है।
  • इस चिड़िया की चोंच लंबी होती है व यह चिड़िया एक सेकंड में 20 बार चोंच मार सकती है।
  • यह चिड़िया अपनी लम्बी चोंच से आसानी से व बड़ी तेजी से लकड़ी को तोड़ती है इसलिए इसे कठफोडवा कहा जाता है। ( कठ - लकड़ी, फोडवा - तोड़ने वाला)
  • कठफोडवा पक्षी कुछ देशों को छोड़कर ( जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, न्यू गिनी, मेडागास्कर, कुछ ध्रुवीय क्षेत्र ) दुनिया भर में पाए जाते है।

#SPJ3

Similar questions