Economy, asked by julfikarhaque, 6 months ago

बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने कार्यालय और कारखाने उन क्षेत्रों में क्यों स्थापित करती हैं जहाँ उन्हें सस्ते श्रम और अन्य संसाधन मिलते हैं?​

Answers

Answered by jin306
0

Explanation:

बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने कार्यालय और कारखाने उन क्षेत्रों में स्थापित करती हैं जहाँ उन्हें सस्ते श्रम और अन्य संसाधन मिलते हैं क्योंकि इससे उन्हें लाभ प्राप्त होता है जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों का विकास होता है।

श्रम के सस्ते होने के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसी देश में निवेश करेगी। जिससे नए उघोग स्थापित होंगे, नए रोजगारो के अवसर उत्पन्न होंगे तथा साथ ही इन उघोगो को कच्चे माल की आपूर्ति करने वाली स्थानीय कंपनियों का विस्तार होगा और उत्पादन प्रक्रिया का आधुनिकीकरण भी होगा।

Similar questions