Social Sciences, asked by anirudhabehera9797, 8 months ago

बहुराष्ट्रीय कंपनियां किस प्रकार अपने उत्पादन को प्रसार करती हैं ​

Answers

Answered by jaypatil89116
2

Answer:

उत्तर : बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ दूसरे देशों की स्थानीय कंपनियों के साथ संयुक्त रुप से उत्पादन करती हैं। बहुराष्ट्रीय राष्ट्रीय कंपनियों के निवेश का सामान्य तरीका है स्थानीय कंपनियों को खरीदना, उसके बाद उत्पादन का प्रसार करना। बहुराष्ट्रीय कंपनी एक अन्य तरीके से भी उत्पादन नियंत्रित करती है।

Answered by aishani0607
0

बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ उसी स्थान पर उत्पादन इकाई स्थापित करती हैं जो बाज़ार के नज़दीक हो, जहाँ कम लागत पर कुशल और अकुशल श्रम उपलब्ध हो और जहाँ उत्पादन के अन्य कारकों की उपलब्धता सुनिचित हो। ... लेकिन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निवेश का सबसे आम रास्ता स्थानीय कंपनियों को खरदीना और उसके बाद उत्पादन का प्रसार करना हैं।

Hope it helps

Similar questions