भ्रम का वर्ण-विच्छेद
Answers
Explanation:
भ+र+म+अ
hope it helps you...
Answer:
भ्+र्+अ+मर+अ
Explanation:
सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?
वर्ण दो तरह के होते हैं –
1) स्वर
2) व्यञ्जन
इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ण-विच्छेद में हमें शब्दों को जो की वर्णों का समूह हैं, अलग-अलग करना है।
दूसरे शब्दों में – स्वर या व्यञ्जन को अलग-अलग करना वर्ण-विच्छेद है। इसके लिए हमें स्वरों की मात्राओं (स्वर चिह्न) की जानकारी होना बहुत आवश्यक हो जाता है। स्वरों की मात्राएँ इस प्रकार हैं –
वर्ण-विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्राओं को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर (अ, आ, इ, ई आदि) को प्रयोग में लाया जाता है जिसकी वह मात्रा होती है।
उदाहरण – निधि शब्द का मात्रा विच्छेद होगा – न् + ि + ध् + ि
निधि शब्द का वर्ण विच्छेद होगा – न् + इ + ध् + इ
कुमार शब्द का मात्रा विच्छेद करने पर – क् + ु + म् + ा + र् + अ प्राप्त होता है और जब इसी शब्द का वर्ण-विच्छेद किया जाए तो क् + उ + म् + आ + र् + अ प्राप्त होता है।
भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहा जाता है। इस रूप में वह छोटी से छोटी धोनी या मुख से निकलने वाली आवाज जिसके और छोटे टुकड़े नहीं किए जा सकते वर्ण कहलाते हैं।
भ्रम का वर्ण-विच्छेद
https://brainly.in/question/40263531?msp_srt_exp=4
भ्रम का महत्त्व विषय पर अपने विचार लिखीए
https://brainly.in/question/49648871?msp_srt_exp=4
#SPJ3