भ्रमणध्वनि /mobile के उपयोग और दुरूपयोग के बारेमे संक्षिप्त टिपनी कीजिये in English
Answers
Answer:
प्रस्तावना Introduction (मोबाइल फ़ोन पर निबंध हिन्दी मे 1700 Words)
दोस्तों आज हम सभी के हाथ में एक ऐसी चीज़ है, जिसके बिना रहना शायद मुश्किल सा हो गया है, वो है मोबाइल फ़ोन, यदि कोई हमे इसके बिना रहने की कहता है तो आज हमें ऐसा लगता है, शायद उसने हमसे कोई किडनी ही मांग ली हो।
आज बढती हुई तकनीक के कारण बाज़ार में रोज़ाना नये नये मोबाइल फ़ोन आ रहे है। आज हम आपसे मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इसके उपयोग से क्या फायदे है, और कौन कौन से नुकसान और इन नुकसानों से किस प्रकार बचा जा सकता है।
मोबाइल फ़ोन – आज की जरूरत Mobile Phones – Today’s Need
आज यदि देखा जाये तो मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है, इसके बिना रहना शायद एक भयंकर सपने के सामान है। इसके आविष्कार ने पूरी दुनिया में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन ला कर रख दिया है।
शायद ही कभी हमने सोचा होगा कि एक दिन हम कहीं भी चलते हुए दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति से बात कर पाएंगे, पहले लोग एक दूसरे से बात करने के लिए या तो खुद मिलने जाते थे या फिर पत्र लिखते थे, जिसमें बहुत ही समय लगता था।
लेकिन आज मोबाइल फोन होने के कारण मिनटों में हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे आदमी से बातचीत कर सकते है। मोबाइल का शाब्दिक अर्थ चलता फिरता है।
इसका संबंध टेलीफ़ोन से है जो कि लैंड लाइन टेलीफ़ोन से बिलकुल अलग है। इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता है कि यह तारों से न जुड़ कर बिना तार के नेटवर्क से जुड़ा होता है।
Answer:
What is amazing is the extensive use of the mobile/cellphone all over the world. A report suggests that 1,000 new users are being added every minute globally. We in India have an impressive growth rate. It is claimed that about 4 million subscribers jump on the mobile users' bandwagon every month.
Flaunting a mobile telephone is no longer a status symbol. The ubiquitous shiny device has been lapped up by practically every member of our society, cutting across religion, caste, gender and income groups — domestic help, hawkers, plumbers, doctors, homemakers, teachers, students, journalists, engineers, lawyers, et al.
For some users, there is no life without a mobile phone. They take it wherever they go, including the morning or evening constitutional. During a train or bus journey, one encounters chatters of various phone users. Ringing tones, with options such as the call of a cuckoo or the cry of a baby, and other bizarre tones, could be very disturbing.