भ्रमरगीत के लेखक कौन हैं
Answers
Answered by
2
Answer:
भ्रमरगीत भारतीय काव्य की एक पृथक काव्यपरम्परा है। हिन्दी में सूरदास, नंददास, परमानंददास, मैथिलीशरण गुप्त (द्वापर) और जगन्नाथदास रत्नाकर ने भ्रमरगीत की रचना की है।
I hope it will help you......
Answered by
0
भ्रमरगीत के रचयिता मुख्य रूप से सूरदास ही हैं। सूरदास ने ही सबसे पहले अपने ग्रंथ सूरसागर में भ्रमरगीत नाम से एक प्रसंग रखा हैष इस भ्रमरगीत प्रसंग में उद्धव गोपियों को कृष्ण का संदेश देने के लिए जाते हैं और उद्धव गोपियों को कृष्ण का जो संदेश देते हैं वह सारा प्रसंग भ्रमरगीत शीर्षक से वर्णित है।
व्याख्या :
सूरदास के बाद अनेक समकालीन अथवा आधुनिक काल कवियों ने भ्रमरगीत की रचना की है, जिसमें नंददास, परमानंद दास, मतिराम, पद्माकर, सेनापति, भिखारीदास, घनानंद, ग्वाल ठाकुर, भारतेंदु हरिश्चंद्र, प्रेमघन, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, मैथिलीशरण गुप्त, रत्नाकर आदि कवियों के नाम प्रसिद्ध हैं।
Similar questions