Hindi, asked by mansimamgain302, 24 days ago

भ्रमरगीत से आप क्या समझते हैं तथा भ्रमण को किसका प्रतीक माना गया है ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

भ्रमरगीत से आप क्या समझते हैं तथा भ्रमण को किसका प्रतीक माना गया है ​:

भ्रमरगीत से तात्पर्य भंवरे का गाना। भंवरा एक कीट है, जिस को आधार बनाकर सूरदास ने भ्रमरगीत प्रसंग की रचना की।

व्याख्या :

जब श्री कृष्ण ने मथुरा से उद्धव को गोपियों के पास भेजा था कि वह गोपियों को ब्रह्म ज्ञान का संदेश दे सके जो कि श्री कृष्ण के प्रति विरह वियोग की अग्नि में जल रही थीं। तब उद्धव और गोपियों के बीच के वार्तालाप वाला प्रसंग भ्रमरगीत पसंद कहलाया क्योंकि सूरदास ने भ्रमण को आधार बनाकर संकेतिक रूप में सारा वर्णन किया है।

Similar questions