Hindi, asked by ynikitha1020, 3 months ago

भ्रष्टाचार आग में घिर गया है, उस पर छोटी कहानी​

Answers

Answered by kisan1519
0

प्रदेशमें डेयरी संघों में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार इनमें होने वाली भर्तियों को आरपीएससी और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से करवाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कॉपरेटिव विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। डेयरियों में पूर्व में हुई भर्तियां आरसीडीएफ और डेयरी संघों की संस्थापन समिति के जरिए हुई थीं। लेकिन इन भर्तियों को हुए 20 साल हो चुके हैं। इसके बाद कोई भी नई भर्ती नहीं की गई।

कर्मचारियों के लगातार रिटायर होने से डेयरियों में बड़ी संख्या में पद खाली चल रहे हैं और उन पर संविदाकर्मियों को लगा रखा है। इस साल डेयरी संघों में 585 पदों पर भर्तियां की जानी है। वित्त विभाग से इन पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। कॉपरेटिव विभाग ने इन भर्तियों को आरपीएससी से करवाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही फाइल मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजी जाएगी। विधानसभा के मौजूदा सत्र में भी डेयरी संघों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उछला है।

इसमें 21 डेयरी संघों में से अधिकांश में सालों से अध्यक्ष नहीं बदले हैं। इनके खिलाफ दर्जनों शिकायतें सरकार के पास जांच के लिए लंबित भी चल रही हैं। गौपालन एवं सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक का कहना है कि डेयरी संघों में भर्तियां आरपीएससी से करवाने का प्रस्ताव तैयार किया है। विधानसभा सत्र के बाद इसे लागू कर देंगे। यह लागू होने के बाद डेयरी की भर्तियां आरपीएससी द्वारा की जाएगी।

करीब 20 साल बाद डेयरियों में इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली जाएंगी। अब तक इनमें ज्यादातर पद संविदा पर भरे जा रहे थे।

इसमें महाप्रबंधक, उपप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ अभियंता, प्रचार अधिकारी, डेयरी सुपरवाइजर, पशुधन पर्यवेक्षक समेत 25 अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्तियों के लिए 280 पद नए सृजित किए गए हैं जबकि 306 पद ऐसे हैं जो लंबे समय से खाली चल रहे थे। इन भर्तियों से आरसीडीएफ में 25, अजमेर डेयरी में 54, अलवर में 23, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 19, बीकानेर में 23, चित्तौड़गढ़ में 27, हनुमानगढ़ में 13, जालौर में 16, नागौर में 13, जयपुर में 24, जोधपुर में 24, कोटा में 11, पाली में 9, सीकर में 4, टोंक में 9, उदयपुर में 8, पशुआहार संयंत्र पाली में 25, पशुआहार संयंत्र कालाडेरा में 25, गोविंदगढ़ प्लांट में 60, पशु आहार संयंत्र भीलवाड़ा में 25 और जयपुर डेयरी विस्तार में 125 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के अब संविदा पर होकर स्थायी होने की संभावना है।

Similar questions