'भ्रष्टाचार एक अभिशाप है' इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्द में लिखिए|
Answers
Explanation:
'भ्रष्टाचार' आज का सबसे भयानक लेकिन चर्चित शब्द,आम आदमी का गला घोटने का और ख़ास लोगों की सेवा का हथियार.वोह हथियार जिसे देश के पैसे का एक बड़ा भाग विदेशी बैंको में पहुँच चूका है.एक ऐसा हथियार जिससे गरीबी नहीं गरीब मिटता है. भ्रष्टाचार ऐसा हथियार जिसे हर शख्स कभी न कभी किसी न किसी रूप में इस्तेमाल करता है मजबूरी में ही सही.और यह मजबूरी इन्तहा तक पहुँच जाती है जब आपका पाला सरकारी दफ्तरों से पड़ जाए..महकमा पुलिस का हो या कस्टम का आप स्कूल में हो या सरकारी अस्पताल में , भ्रष्टाचार नमक राक्षस हर जगह मिल जायेगा ,आम आदमी को राशन कार्ड बनवाना हो या पासपोर्ट या कोई और दस्तवेज़ एक सजा होती है,दफ्तरों के चक्कर काट काट कर आदमी के जूते घिस जाते हैं... और किसी करणवश आजकल भ्रष्टाचार अपने चरम पर है,किसी भी आफिस में अगर आप का कोई 'लिंक' है तो काम आसानी से हो जायेगा और अगर नहीं है तो काम पूरा करवाने में छठी का दूध याद आ जायेगा.