भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सरकार को क्या उपाय करने चाहिए ??
Answers
Answered by
6
HI MATE,
HERE IS YOUR ANSWER,
- भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सरकार को उपाय करने चाहिए,
- किसी के पास एक लाख से अधिक का नकद (कैश) मिले तो वह अपराध की श्रेणी में आये, भले ही वह वैध कमाई से प्राप्त किया गया हो.
- सभी कर्मचारियों को वेतन आदि नकद न दिया जाय बल्कि यह पैसा उनके बैंक खाते में डाल दिया जाय.
- कोई अपने बैंक खाते से एक बार में दस हजार तथा एक माह में पचास हजार से अधिक न निकाल पाए. अधिकाधिक लेना-देन इलेक्ट्रोनिक रूप में की जाय.
- बड़े नोटों (१०००, ५०० आदि) का प्रचालन बंद किया जाय.
- जनता के प्रमुख कार्यों को पूरा करने एवं शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए समय सीमा निर्धारित हो. लोकसेवकों द्वारा इसे पूरा न करने पर वे दंड के भागी बने.
- विशेषाधिकार और विवेकाधिकार कम किये जाँय या हटा दिए जांय.
- सभी 'लोकसेवक' (मंत्री, सांसद, विधायक, ब्यूरोक्रेट, अधिकारी, कर्मचारी) अपनी संपत्ति की हर वर्ष घोषणा करें.
- भ्रष्टाचार करने वालों के लिए कठोर दंड का प्रावधान किया जाय. भ्रष्टाचार की कमाई को राजसात (सरकार द्वारा जब्त) करने का प्रावधान हो.
- चुनाव सुधार किये जांय और भ्रष्ट तथा अपराधी तत्वों को चुनाव लड़ने पर पाबंदी हो.
- विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों का काला धन भारत लाया जाय और उससे सार्वजनिक हित के कार्य किये जांय.
HOPE IT WILL HELP U,
IF YES THEN PLZ MARK IT AS BRAINLINIST
Similar questions