भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी अधिकारी का कारनामा अपने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है विवरण सहित पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का अनुरोध कीजिए
Answers
भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी अधिकारी का कारनामा अपने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है विवरण सहित पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का अनुरोध कीजिए
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक,
छोटा शिमला-171001
शिमला (हिमाचल प्रदेश) |
विषय : भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी अधिकारी का कारनामा के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजय कुमार है | मैं शिमला का रहने वाला हूँ | मैं एक विद्यार्थी हूँ | मैं आपके के पास भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी अधिकारी का कारनामा के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाना चाहता हूँ | मैं सरकारी अस्पताल गया था , वहाँ पर एक आदमी जल्दी नंबर लगवाने के लिए मरीजों से पैसे ले रहा था | मैंने काफी देर से देख रहा था | मैंने उस व्यक्ति की हरकते मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया | जब मैंने उसे जाकर बोला आप पैसे किस बात के ले रहे हो , तब उसने मुझे कहा , आपको जल्दी नंबर लगाना है तो आप पैसे दो अपना नंबर लगा लो | मैंने रिकॉर्ड किया और मैंने वहाँ से आ गया |
महोदय मेरे पास उसके खिलाफ पक्का सबूत है | मेरा आपसे अनुरोध आप मेरी रिपोर्ट सबसे पहले लिखे | इस सरकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कारवाई करें | आज हमने यह सब बंद नहीं करवाया तो , यह भ्रष्टाचार कभी भी बंद नहीं होगा | भ्रष्टाचार के कारण आम लोग और गरीब लोगों का जीवन खराब हो रहा है |
धन्यवाद ,
भवदीय ,
विजय कुमार |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/42242643
आपकी जानकारी में कहीं संदिग्ध गतिविधियां हो रही है ,इसकी गुप्त सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।