History, asked by royprity2004, 2 months ago

भ्रष्ट्राचार लोकतंत्र के लिए खतरा बन रहा है किसी एक उदाहरण कि सहायता से स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by itzsecretagent
1

\rm\underline\bold{Answer \purple{\huge{\checkmark}}}

लोकतंत्र अक्सर लोगों की आवश्यकताओं को नजरअंदाज करता है तथा उनकी मांगों की उपेक्षा करता है। भ्रष्टाचार की देशी कथाएँ हमें यह विश्वास दिलाने के लिए काफी हैं कि लोकतंत्र इन बुराइयों से अछूता नहीं है। का यह एक स्वीकार्य तथ्य है कि नेता वोट पाने के लिए धन का प्रयोग करते हैं तथा पूँजीवादी उनका समर्थन करते हैं। आजकल हम पाते हैं कि धनी लोग राजनीति में आते हैं, सिर्फ दल का समर्थन करते हैं और संसद सीट पा लेते हैं। अब बहुत-से नेता घोटालों में सम्मिलित हैं जो अखवारों की सुर्खियाँ बनतीं हैं, ऐसे नेता अधिकतर भ्रष्टाचार के आरोपों में सम्मिलित हैं।

Similar questions