Biology, asked by wwwbhunusahu12, 2 months ago

भारत अमेरिका मतभेद के पांच प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by PrasadMaity
3

Answer:

भारत और अमेरिका ने नागरिक परमाणु सहयोग के बारे में अंतिम समझौता (123 समझौता) करने की दिशा में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना ली है फिर भी कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं, जिन्हें दूर करने के लिए दोनों देश वार्ता जारी रखेंगे।

अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री निकोलस बर्न्स से तीन दिन की वार्ता के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि हमने मतभेद पहले की तुलना में काफी कम करने में सफलता हासिल की है तथा आशा है कि 123 समझौता शीघ्र हो सकेगा। हालाँकि ऐसा कब होगा यह निश्चित रूप से कहना अभी संभव नहीं है।

मेनन ने इस बात का भी खुलासा नही किया कि किन मुद्दों पर सहमति हासिल कर ली गई है तथा असहमति के कौन से बिन्दु कायम हैं।

उन्होंने कहा- मुद्दे आपस में जुड़े हुए हैं और काफी जटिल हैं इसलिए अंतिम तस्वीर क्या बनेगी यह कहना अभी उचित नहीं होगा।

उधर विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मेनन की आशावादिता को दोहराते हुए कहा- परमाणु वार्ताओं में कोई गतिरोध नहीं है। वार्ता चल रही है। शीघ्र ही कुछ नतीजा निकलेगा।

बर्न्स ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शिष्टाचार भेंट की तथा भारत-अमेरिका संबंधों के व्यापक रूप पर विचार विमर्श किया।

Explanation:

hope you like it if so then mark as brainliest

Answered by NewGeneEinstein
1

Here are Differences:-

  • United States of America Supported Capitalism, But India didnot joined any alliances .
  • United states is a Super whether India is a Rising Super power but a world power.
  • India believes in secularism but IlUnited states of America Believes in Christianity .
  • America is world's no1 Economy where else India is the 4th biggest economy.
  • India is dealing mils against poverty whether Us has dealed Great against poverty.
Similar questions