Political Science, asked by bhaivhisu, 1 month ago

भारत-अमेरिका मतभेद के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by abhi8190
3

Answer:

यहां तक कि चीन के मसले पर भी दोनों देशों के बीच ऐसे मतभेद हैं, जिससे भारत और अमेरिका के बीच खुले दिल से संवाद की संभावनाएं कम ही हैं. ये जो बुनियादी समझौते भारत और अमेरिका के बीच हुए हैं, ये असल में अमेरिका की अफ़सरशाही वाली संस्कृति का नतीजा हैं. दुनिया के हर कोने में अमेरिका की अलग-अलग तरह की प्रतिबद्धताएं हैं.

Answered by lohitjinaga
2

Answer:

भारत और अमेरिका ने नागरिक परमाणु सहयोग के बारे में अंतिम समझौता (123 समझौता) करने की दिशा में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना ली है फिर भी कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं, जिन्हें दूर करने के लिए दोनों देश वार्ता जारी रखेंगे।

अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री निकोलस बर्न्स से तीन दिन की वार्ता के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि हमने मतभेद पहले की तुलना में काफी कम करने में सफलता हासिल की है तथा आशा है कि 123 समझौता शीघ्र हो सकेगा। हालाँकि ऐसा कब होगा यह निश्चित रूप से कहना अभी संभव नहीं है।

मेनन ने इस बात का भी खुलासा नही किया कि किन मुद्दों पर सहमति हासिल कर ली गई है तथा असहमति के कौन से बिन्दु कायम हैं।

plz mark as brainly BRAINLIEST mark

Similar questions