CBSE BOARD XII, asked by bhupendrachakradhari, 5 months ago

भारत अमेरिक मधुर सम्बन्धो कि विवेचना किजिए कोइ 5



Answers

Answered by tripathigaurav556
3

Answer:

हमें भारत और अमेरिका के बीच होने वाली 2 + 2 डायलॉग के दूसरे बार स्थिगित होने पर परेशान नहीं होना चाहिए. जिस तरह से ये किया गया था, उससे पता चलता है कि असल में इसकी तत्काल जरुरत थी. लेकिन कई ऐसे भी मुद्दे हैं जिसका सामना भारत को अमेरिका के साथ अपने संबंध को सुदृढ़ बनाने के दौरान करना होगा. हाल के वर्षों में भारत अमेरिका संबंध प्रगाढ़ हुए हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक समन्वय बढ़ा है, अमेरिका द्वारा भारत में हथियारों की बिक्री बढ़ी है, उच्च स्तरीय यात्राएं बढ़ी हैं, मंत्रिस्तरीय और आधिकारिक स्तर पर कई मंचों पर बातचीत और नियमित सैन्य अभ्यास भी शामिल हैं.

Explanation:

I hope is helpful for you

Similar questions