Hindi, asked by prerona21, 6 months ago

भारत चीन के समय हम किस सर्वनाम प्रयोग करते हैं ।

plz answer me fast

Answers

Answered by Mrvagh151
2

भाषा विज्ञान में, संज्ञा एक विशाल, मुक्त शाब्दिक वर्ग का सदस्य है, जिसके सदस्य वाक्यांश के कर्ता के मुख्य शब्द, क्रिया के कर्म, या पूर्वसर्ग के कर्म के रूप में मौजूद हो सकते हैं।

शाब्दिक वर्गों को इस संदर्भ में परिभाषित किया जाता है कि उनके सदस्य अभिव्यक्तियों के अन्य प्रकारों के साथ किस तरह संयोजित होते हैं। संज्ञा के लिए भाषावार वाक्यात्मक नियम भिन्न होते हैं। अंग्रेज़ी में, संज्ञा को उन शब्दों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो उपपद और गुणवाचक विशेषणों के साथ होते हैं और संज्ञा वाक्यांश के शीर्ष के रूप में कार्य कर सकते हैं।

Answered by 5honey
2

15-16 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हुए, जिसमें 20 सैनिकों की मौत हो गई. भारतीय सेना के मुताबिक़ चीन के सैनिकों ने कील लगे लोहे की रॉड से हमला किया.

इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो बयान भी आया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘’भारतीय सैनिक मारते-मारते मरे हैं.’’

लेकिन इन सबके बीच एक ख़बर ने सभी को हैरान कर दिया है कि चीन के हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सैनिकों ने हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसपर सवाल उठाया और पूछा कि भारतीय सेना को बिना हथियार के चीनी सैनिकों के पास किसने भेजा था?

जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के पास हथियार थे लेकिन चीन से समझौतों के तहत उन्होंने हथियार का इस्तेमाल नहीं किया.

Similar questions