Hindi, asked by dhawananil, 1 year ago

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं।ग्रामीणों द्वारा गाँवों से पलायन न करने के विषय पर अपने सुझाव दीजिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

पलायन करने का कारण

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की आधी संख्या के परिवार का पालन-पोषण ,  निर्वाह कृषि से चलता है |

लेकिन आज के समय में ग्रामीणों द्वारा गाँवों से पलायन न करने दिखाई दे रहा है | अब कोई भी गाँवों में रहना नहीं चाहता | अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और अच्छी शिक्षा , रोजगार के लिए बहार जा रहे है |  एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर रहना और अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का प्रयास करना पलायन कहलाता है। लेकिन यह पलायन की प्रवृत्ति कई रूपों में देखी जा सकती है जैसे एक गांव से दूसरे गांव में, गांव से नगर, नगर से नगर और नगर से गांव। परन्तु भारत में “गांव से शहरों” की ओर पलायन की प्रवृत्ति कुछ ज्यादा है। एक तरफ जहां शहरी चकाचौंध, भागमभाग की जिन्दगी, उद्योगों, कार्यालयों तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर  होते हैं। शहरों में अच्छे परिवहन के साधन, शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अन्य सेवाओं ने भी गांव के युवकों, महिलाओं को आकर्षित किया है। वहीं गांव में पाई जाने वाली रोजगार की अनिश्चितता, प्राकृतिक आपदा, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने लोगों को पलायन के लिए प्रेरित किया है।  

सुझाव

मेरे हिसाब सुझाव यह है की हम यह सब रोक सकते है जब गांव में  सारी व्यवस्था होगी | लोगों को जरूरतों को पूरा करने के लिए शहरों में नहीं जाना पड़ेगा | कार्यालयों तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर  मिलेंगे | तभी लोग शहर नहीं जाएंगे जब इनकी सभी जरूरतें पूरी हो जाएगी |  

Similar questions