Hindi, asked by kumreteju191, 3 months ago

भारत एवं चीन के संबंधों के तनाव को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by jannatsharma443
31

Answer:

२३ सितम्बर १९६५ को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का समझौता हो गया। ... 70 के दशक के मध्य तक भारत और चीन के सम्बन्ध शीत काल से निकल कर फिर एक बार घनिष्ठ हुए। जनवरी १९८० से चीन ने कुछ नरमी प्रदर्शित की जिसके फलस्वरूप भारत-चीन सम्बन्धों में सुधार की आशा व्यक्त की गई। सन् १९९८ में दोनों देशों के मध्य पुनः तनाव पैदा हो गया।

Answered by Anonymous
5
  1. 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया तो उस समय भारतीय सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फायदा उठाते हुए चीन ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर कब्जा करना चाहा जिसके कारण दोनों के संबंधों में तनाव आया
  2. 1950 में जब चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया तो तिब्बत के लोग चीन के रवैए से खुश नहीं थे इसलिए 1958 में तिब्बत के लोगों ने चीन के खिलाफ सशस्त्र विरोध किया उस समय तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा ने भारत सरकार से शरणगई मागी शरण देने के कारण भारत और चीन के बीच शत्रुता बढ़ गई
  3. कि हमेशा भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को सैनिक समर्थन देता है तो कई उसे परमाणु हथियार बनाने में भी मदद दी है इस कारण भी दोनों के बीच तनाव रहता है
  4. अनेक बार चीनी जहाज भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं जिससे तनाव बढ़ता है
Similar questions