Political Science, asked by rajputtwinkle04, 20 days ago

भारत हिन्दू राष्ट्र कब तक बन पाएगा?​

Answers

Answered by sunuwardon13
0

Answer:

भारत एक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है- अमर शहीद गणेशशंकर विद्यार्थी

सोशल मीडिया पर इन दिनों हिन्दू धार्मिक उन्माद की एक बाढ़ सी आई हुई है। "गर्व से कहो कि हम हिन्दू हैं" और "भारत एक हिन्दू राष्ट्र है" या फिर भारत शीघ्र ही एक हिन्दू राष्ट्र बनने वाला है, जैसे स्लोगन आपको अनेक जगह पर पढ़ने को मिल जाएंगे। जन्म से एक हिन्दू होने के नाते ये सब पढ़ने में अच्छा लगता है, परन्तु इस दिवास्वप्न की गहराई से जांच पड़ताल कीजिये तो आप इसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि यह कभी न पूरा होने वाला महज एक झूठा स्वप्न भर है। इस हकीकत से हिन्दुओं को वाकिफ कराने के लिए ये ब्लॉग लिखना मैंने जरुरी समझा। पाठकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि निष्पक्ष भाव से लिखे गए इस लेख को उसी भाव से पढ़ें और अपनी राय भी जरूर दें।

लेख की शुरुआत भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर शहीद गणेशशंकर विद्यार्थी के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के विषय पर आजादी से वर्षों पूर्व दिए गए अत्यंत विचारणीय और वर्तमान परिस्थितियों में एकदम सटीक बैठते बहुमूल्य विचारों से कर रहा हूँ। इस विषय पर उन्होंने कहा था, "आज कुछ लोग ”हिन्‍दू राष्‍ट्र हिन्‍दू राष्‍ट्र” चिल्‍लाते हैं। हमें क्षमा किया जाये—यदि हम कहें—नहीं; हम इस बात पर जोर दें कि वे एक बड़ी भारी भूल कर रहे हैं। और उन्‍होंने अभी तक ”राष्‍ट्र” शब्‍द के अर्थ ही नहीं समझे। हम भविष्‍यवक्‍ता नहीं, पर अवस्‍था हमसे कहती है कि अब संसार में ”हिन्‍दू राष्‍ट्र” नहीं हो सकता, क्‍योंकि राष्‍ट्र का होना उसी समय सम्‍भव है जब देश का शासन देशवालों के हाथ में हो। और यदि मान लिया जाये कि आज भारत स्‍वाधीन हो जाये या इंग्‍लैंड उसे औपनिवेशिक स्‍वराज्‍य दे दे, तो भी हिन्‍दू ही भारतीय राष्‍ट्र के सब कुछ न होंगे। और जो ऐसा समझते हैं—ह्रदय से या केवल लोगों को प्रसन्‍न करने के लिए—वे भूल कर रहे हैं और देश को हानि पहुंचा रहे हैं।"

Answered by Umheylol
0

Answer:

सुरेंद्र सिंह ने घोषणा की थी कि 2024 तक भारत आखिरकार हिंदू राष्ट्र हो जाएगा।

Explanation:

Similar questions