Hindi, asked by paldaspallab4, 3 months ago

भारत हमको जान से प्यारा है गीत का सारांश लिखो​

Answers

Answered by anilrekha77777
0

Answer:

Pyara hai

Explanation:

pls make me branliest

Answered by franktheruler
0

भारत हमको जान से प्यारा है गीत का सारांश निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • हमें हमारा भारत देश अपने प्राणों से भी प्यारा है। ये हमारा प्यारा सा बगीचा है । हमारी भारत भूमि सदियों से दुनिया की शान है। हम अपनी भारत माता की रक्षा के लिए अपना जीवन भी कुर्बान कर सकते है।
  • हमें अपना भारत वर्ष प्राणों से भी प्यारा है। हमारा ये वतन कभी टूट नहीं सकता , ये चमन कभी भी उजड़ भी सकता। कोई इस धरती को नष्ट न कर दे। यहां पर मंदिर भी है व मस्जिद भी हैं। इस धरती पर हिंदू व मुस्लिम बड़े प्यार से रहते है।
  • भारत वर्ष को हिन्दुस्तान कहा जाता है इसलिए हम हिन्दुस्तानी है। हमें हमारा देश सबसे प्यारा लगता है। हम बड़ी शान से कहेंगे कि यह हमारी जन्म भूमि है। हम सभी भाई भाई है व सभी प्यार से रहेंगे। हमारा नाम हिन्दुस्तानी है।
  • इस देश में आसाम से गुजरात तक तथा बंगाल से महाराष्ट्र तक भाषाएं अलग अलग है परन्तु धुन एक है । कश्मीर से मद्रास तक हम सब एक है सभी आवाज " दो हम एक है। "

#SPJ2

Similar questions