भारत जैसे विकासशील देश के रूप में आत्मनिर्भरता का पालन करना क्यों आवश्यक था?
Answers
Answer:
भारत जैसे विकासशील देश के रूप में आत्मनिर्भरता का पालन करना इसलिए आवश्यक था क्योंकि आत्मनिर्भरता का पालन न करने से विदेशी हस्तक्षेप बढ़ता है।
Explanation:
आत्मनिर्भरता से अभिप्राय किसी देश का किसी वस्तु के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहकर खुद उसका उत्पादन करने से है । भारत भी पहले अपने कृषि उत्पादों को दूसरे देशों से आयात करता था । परंतु आज भारत आत्मनिर्भर देश है।
भारत जैसे विकासशील देश के लिए आत्मनिर्भर होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर भारत आत्मनिर्भर नहीं होगा और वस्तु का आयात दूसरे देशों से करेगा तो उसकी आय इन आयतों का भुगतान करने में चली जाएगी जिससे देश का विकास रुक जाएगा। भारत में पहली सात पंचवर्षीय योजनाओं में आत्मनिर्भरता को महत्व दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क्या रोजगार सृजन की दृष्टि से योजना उद्देश्य के रूप में आधुनिकीकरण विरोधाभास पैदा करता है?' व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/12323944
योजना उद्देश्य के रूप में समानता के साथ संवृद्धि' की व्याख्या कीजिए।
https://brainly.in/question/12323936