भारताकी
(अ) इस वाक्य को पढ़िए।
इतनी बड़ी सेना को देखकर वह सोचने लगा कि जरूर कोई बात रही होगी, जो
राजा अपनी सेना को लिये जा रहे है। उसने एक सैनिक से पूछा- 'भाई! आपके राजा
इतनी बड़ी सेना लिये कहाँ जा रहे है?"
ऊपर दिये अनुच्छेद में कुछ चिह्न आये हैं, जैसे - (,), (I), (-), ('' ''), (!), (?)
इन चिह्नों को विराम चिह्न (Punctuation) कहते हैं। बोलते अथवा पढ़ते समय
अपनी बात को ठीक ढ़ग से कहने के लिए कुछ देर रुकना पड़ता है। रुकने की यह
क्रिया व्याकरण की भाषा में 'विराम' कहलाती है। कहानी, लेख, निबंध आदि लिखते
समय इस प्रकार के रुकने के स्थलों की स्पष्टता के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग किया
जाता है, उन्हें विराम चिह्न कहते हैं। विराम चिह्नों के उचित प्रयोग से ही भावों में
स्पष्टता आती है।
आ) अब इनमें से जो चिह्न पाठ में आये हैं, उन्हें ढूँढकर रेखांकित कीजिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
google pe search kar lo
Answered by
0
Answer:
Google kar lo
,.................................
Similar questions