Environmental Sciences, asked by sauravharsh3929, 10 months ago

भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) आंध्रप्रदेश
(4) कर्नाटक

Answers

Answered by yogeshyogi9438
0

Gujrat me hai bhaigytftf6hijjhuyg

Answered by uttam840
0

महात्मा गांधी ने आजादी से पहले दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा (2) गुजरात राज्य से शुरू की थी.

दांडी मार्च’ की शुरुआत 12 मार्च, 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से की थी,  जो की गुजरात राज्य में स्थित है.

इस मार्च के जरिए गांधी जी ने अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून का विरोध किया था.

इससे नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है, इस दौरान गांधी जी 24 दिनों तक औसतन 16 से 19 किलोमीटर पैदल यात्रा करते थे.

24 दिनों की यात्रा के बाद  6 अप्रैल, 1930 को दांडी पहुंचकर उन्होंने समुद्रतट पर नमक कानून को तोड़ा.

Similar questions