Social Sciences, asked by abhaytrivedi493, 4 months ago

भारत की अधिकांश जूट मिले पश्चिम बंगाल में क्यों स्थित हैं इसके चार प्रमुख कारण बताइए​

Answers

Answered by parmanandyadavjkn
8

Explanation:

  1. हुगली नदी तट पर इनके स्थित होने के निम्न कारण हैं :
  2. पटसन उत्पादक क्षेत्रों की निकटता।
  3. . सस्ता जल परिवहन।
  4. कच्चे जूट की उपलब्धता जूट वस्त्र निर्माण (jute textile) को राज्य का सबसे प्रमुख उद्योग बनाती है
Answered by marishthangaraj
7

भारत की अधिकांश जूट मिले पश्चिम बंगाल में क्यों स्थित हैं इसके चार प्रमुख कारण.

व्याख्या:

  • पश्चिम बंगाल जूट का स्टोर हाउस है.
  • इसमें जूट फाइबर की गांठों की सबसे ज्यादा संख्या पैदा होती है.
  • जूट मिलों के अधिकांश हुगली नदी के किनारे स्थित हैं क्योंकि:  
  • 1. कच्चा माल: पश्चिम बंगाल और उड़ीसा भारत के प्रमुख जूट उत्पादक राज्यों में से एक हैं। वहां का तापमान, मिट्टी और पानी की उपलब्धता इसके विकास के लिए आदर्श है.
  • 2. जूट उत्पादक क्षेत्रों की निकटता या निकटता.
  • सस्ता जल परिवहन. रोडवेज, रेलवे और जलमार्ग का अच्छा नेटवर्क जो मिलों तक कच्चे माल की आवाजाही में मदद करता है.
  • 3. कच्चे जूट के प्रसंस्करण के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की उपलब्धता.
  • पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से सस्ता श्रम.
  • कोलकाता एक बड़ा शहरी केंद्र होने के नाते जूट के सामानों के निर्यात के लिए बैंकिंग, बीमा और बंदरगाह सुविधाएं प्रदान करता है.
  • पड़ोसी राज्यों बिहार और ओडिशा से श्रमिक पलायन के कारण सस्ते श्रम आसानी से मिल जाते हैं.
  • 4. इंडस्ट्री को बहुत सारे पानी की जरूरत होती है जो हुगली नदी से आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
Similar questions