Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

भारत का भविष्य अथवा समय नियोजन पर
150 शब्द​

Answers

Answered by rananjay58
2

Explanation:

भारत एक बहुत ही विशाल देश है जिसके कारण एक अटूट रिश्ते हैं लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन क्योंकि आबादी बहुत ज्यादा है और इसमें धर्म अलग-अलग धर्मों के लोग हैं जिसके कारण लोग एक दूसरे के कट्टर दुश्मन भी बनते जा रहे हैं जिससे कि भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी दिक्कतें हो रही हैं आपस में ही लोग एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए हैं । भारत के भविष्य के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम यह सभी व्यवहारिक भावनाएं एक दूसरे के मन से हटाए और एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न करें जिससे कि भारत देश एक महान देश बने और आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छा बदलाव हो सकता है इससे भारत का भविष्य समय नियोजन पर हमें स्वयं ही मेहनत करनी होगी और इसके लिए जरूरी है कि हम निम्नलिखित नियम अपनाएं

हमें कभी भी एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए अतः यह आवश्यक है कि हम इन सभी नियमों का पालन करें और भारत को एक अव्वल स्थान पर ले गया और यह हमारे कंधों के ऊपर एक जिम्मेदारी है क्योंकि हमें यह भारत को संभालना है जय हिंद जय भारत

plg mark me brainliest like and follow me

Answered by archanarai342
1

Answer:

काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।

पल में परलै होय गी, बहुरी करेगा कब ।।

उपर्युक्त पंक्तियां समय की महत्ता को बताती हैं । समय ही सफलता की कुंजी है। समय का चक्र अपनी गति से चल रहा है या यूं कहें कि भाग रहा है। अक्सर इधर-उधर कहीं न कहीं, किसी न किसी से ये सुनने को मिलता है कि क्या करें समय ही नही मिलता। वास्तव में हम निरंतर गतिमान समय के साथ कदम से कदम मिला कर चल ही नही पाते और पिछङ जाते हैं। समय जैसी मूल्यवान संपदा का भंडार होते हुए भी हम हमेशा उसकी कमी का रोना रोते रहते हैं ।

Or other answer in the pic.

in these both which one you like you can write

HOPE IT'S HELP YOU!!!

Attachments:
Similar questions