Political Science, asked by kshamakshama269, 7 days ago

भारत के चुनाव आयोग के सामने कौन-कौन सी चुनौतियां हैं

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

चुनाव सिर पर आते ही राजनीतिक दल जहां अपने-अपने चुनावी गणित भिड़ाने में जुट जाते हैं, वहीं निर्वाचन आयोग मतदान की लंबी-चौड़ी जटिल प्रक्रिया में कोई खामी न रहना सुनिश्चित करने के लिए कमर कसने लगता है।ड्ढr ड्ढr प्रमुख जिम्मेदारियां : आयोग का काम मतदान तिथियों के ऐलान से काफी पहले ही शुरू हो जाता है। इसमें मतदाता सूचियों की समीक्षा और चुनाव क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति की जानकारी जुटाना सबसे अहम है। चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन भी चुनाव आयोग के ही जिम्मे है। मतदान की तिथियां तय करने के लिए भी चुनाव आयोग में बैठकों का लंबा-चौड़ा दौर चलता है ताकि ऐसी तिथियां तय की जा सकें जिसमें छात्रों की परीक्षा या त्योहारों आदि में लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Similar questions