Hindi, asked by ma7864407, 2 months ago

भारत का गौरव का पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sarthakpatil123
0

Answer:

I will write then I send you

Answered by preetrandhawa33
0

मैं तुझे पुनः प्रतिष्ठित करूँ,

इस देश की मिट्टी में।

इस विधि की सृष्टि में।

और सफल बनाऊं,

अपने इस जीवन को।

जो कभी किसी काम न आया।

जिसने भारत मां का,

तनिक बोझ न उठाया।

निष्क्रिय बना यह स्वयं,

और न ही किसी को सक्रिय बनाया।

पर अब यह करेगा ऐसा काम,

की देश लेगा नाम।

आत्म गौरव द्वारा,

पायेगा देश प्रतिष्ठा।

इस प्रकार यह पूर्ण करेगा,

देश की सद इच्छा।

- दीपा संजय

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

Similar questions