भारत के गौरव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
किसी भी स्वतंत्र राष्ट्र की अपनी एक भाषा होती है जो उसका गौरव होती है। राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र के स्थायित्व के लिए राष्ट्रभाषा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए जो किसी भी राष्ट्र के लिये महत्वपूर्ण होती है। निजभाषा उन्नति अहै, सब उन्नति कौ मूल। बिनु निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिय को सूल।
Answer:
hindi
Explanation:
प्रिय मित्र,
मै यहाँ कुशल हु और आशा है की तुम भी वह कुशल हो.इस पात्र के माद्यम से मै तुम्हे हिंदी भाषा का महत्त्व बताना चाहती हु.
हिंदी भारत देश का राष्ट्रिय भाषा है.हर साल सितम्बर १४ को हिंदी दिवस मनाया जाता है.भारत देश मे अत्यधिक लोग हिंदी बोलते है.अगर हम हिंदी बोल सकते है तो सारे भारत मे कही भी घूम सकते है.हिंदी सिर्फ भारत मे ही नहीं नेपाल, इंडोनेशिया, चीन इत्यादि देशो मे भी बोले जाते है.आज हिंदी अंतर्जातीय स्तर पर है.यही नहीं स्वतन्त्र उद्यम के समय सब भारतीयों को एक सूत्र मे बांधने मे हिंदी का बड़ा महत्त्व था.देश के लेखको ने हिंदी के ऊपर कई गीत और रचनाएँ लिखी है जिसमे एक हैं ””’ हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तान हमारा ””’ ये शब्द देश की शान में लिखे गए हैं और हमें गर्व महसूस कराते हैं.
आशा है को तुमने हिंदी भहा का महत्त्व ामाज लिया. माता पिता को मेरे प्रणाम.