भारत के इतिहास के बारे में कुछ लाइनें लिखें
Answers
Answer:
भारत दुनियां की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक हैं, जो 4,000 से अधिक वर्षों से चली आ रही है और जिसने अनेक रीति-रिवाजों और परम्पराओं का संगम देखा है। यह देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का परिचायक है।
राष्ट्र के इतिहास में उपनिवेशवाद से उबरते एक देश से लेकर 50 वर्षों के अंदर वैश्चिक परिदृश्य में एक अग्रणी अर्थव्यवस्था तक के विकास में उदारता की झलकें दिखाई देती है। लोगों में इन सबसे बढकर राष्ट्रीयता की भावना इस विकास के योगदान में सक्रिय रही है। राष्ट्र का यह विकसित होता रूप देश और दुनियां में प्रत्येक भारतीय के मन में राष्ट्रीय गर्व की भावना उत्पन्न करता है और यह खण्ड इसी भावना को सदैव आगे बढाने का एक विनम्र प्रयास है।
Hope this helps you
भारत का इतिहास में बहुत महत्व रहा है । यहाँ वीर योधायों से लेकर वीरांगनाओं ने भी जन्म लिया है । इसकी उदाहरण हमें तब मिलती हैं जब अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था ।