Hindi, asked by meenakshisharma2675, 1 year ago

भारत की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
84

 भारत की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद

हरीश : मोहित अपनी क्रिकेट टीम बहुत अच्छा कर रही है।

मोहित : हाँ, सही कह रहे हो। पिछले साल वनडे के विश्वकप में सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भले ही टीम फाइनल तक पहुंचने में चूक गयी हो, लेकिन उसके बाद हमारी टीम ने वेस्टइंडीज, दक्षिण-अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, और सब टीमों के खिलाफ हर फार्मेट की सीरीज जीती हैं।

हरीश : अब देखते हैं, न्यूजीलैंड में टीम कैसा करती है।

मोहित : उम्मीद है कि न्यूजीलैंज में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट की कप्तानी में टीम एकदम निखर गई है।

हरीश : हाँ, इसीलिए T20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में हमारी टीम रैंकिंग में ऊंचे पायदान ही है। टेस्ट में तो हमारी टीम का जवाब नहीं। उसकी टक्कर की केवल दो ही टीमें हैं, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड।

मोहित : हाँ, बिल्कुल अब देखते हैं, कि T20 विश्वकप इस साल के अंत में होने वाला है। हमारी टीम उसमें कैसा प्रदर्शन करती है।

हरीश : भगवान करे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करें ताकि वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार से उपजी निराशा की भरपाई हो और हमारी टीम दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीत के लाए।

मोहित : हाँ ऐसा ही होगा।

Answered by anika2007princess
26

Answer:

भारत की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद

हरीश : मोहित अपनी क्रिकेट टीम बहुत अच्छा कर रही है।

मोहित : हाँ, सही कह रहे हो। पिछले साल वनडे के विश्वकप में सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भले ही टीम फाइनल तक पहुंचने में चूक गयी हो, लेकिन उसके बाद हमारी टीम ने वेस्टइंडीज, दक्षिण-अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, और सब टीमों के खिलाफ हर फार्मेट की सीरीज जीती हैं।

हरीश : अब देखते हैं, न्यूजीलैंड में टीम कैसा करती है।

मोहित : उम्मीद है कि न्यूजीलैंज में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट की कप्तानी में टीम एकदम निखर गई है।

हरीश : हाँ, इसीलिए T20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में हमारी टीम रैंकिंग में ऊंचे पायदान ही है। टेस्ट में तो हमारी टीम का जवाब नहीं। उसकी टक्कर की केवल दो ही टीमें हैं, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड।

मोहित : हाँ, बिल्कुल अब देखते हैं, कि T20 विश्वकप इस साल के अंत में होने वाला है। हमारी टीम उसमें कैसा प्रदर्शन करती है।

हरीश : भगवान करे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करें ताकि वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार से उपजी निराशा की भरपाई हो और हमारी टीम दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीत के लाए।

मोहित : हाँ ऐसा ही होगा।

thanks,

Mark as Brainliest

Similar questions