Hindi, asked by ankit4496, 9 months ago


भारत की क्रिकेट टीम में होने वाले नए परिवर्तनी पर मित्रों का संवाद लिखिए

Answers

Answered by topwriters
7

भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव पर संवाद

Explanation:

रमेश: हाय, सुरेश। क्या हाल है?

सुरेश: अच्छा, आप कैसे हैं?

रमेश: मैं भी अच्छा हूँ। तो क्या चल रहा है?

सुरेश: कुछ नहीं। बस आगामी क्रिकेट मैच का इंतजार है।

रमेश: ओह, हाँ। आईपीएल की शुरुआत दुबई के सेप्टेमब्रिज में 19 को होगी।

सुरेश: हां, मैं मैच देखने के लिए उत्साहित हूं। उसी समय, मैं COVID स्थिति के कारण चिंतित हूं।

रमेश: हाँ। मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि सुरेश रैना और हरभजन इस बार सीएसके के लिए नहीं खेलेंगे।

सुरेश: हाँ, सचमुच निराशाजनक है। श्रृंखला के अंत तक COVID से कितने अधिक खिलाड़ी प्रभावित होंगे, यह नहीं जानते।

Answered by bhatiamona
3

भारत की क्रिकेट टीम में होने वाले नए परिवर्तनों पर मित्रों का संवाद

(भास्कर और प्रभाकर दो मित्र भारतीय क्रिकेट टीम में होने वाले बदलाव पर बात कर रहे हैं)

भास्कर: मित्र प्रभाकर! सुना है, तुमने अब क्रिकेट 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद फिर शुरू होने वाला है।

प्रभाकर: हाँ मैंने सुना है, सबसे पहले आईपीएल शुरू होगा। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम विदेशी दौरे पर जाएगी।

भास्कर: हाँ लेकिन कोरोनावायरस से क्रिकेट में काफी बदलाव आ गया है, बहुत सारे नियमों में परिवर्तन कर दिए गए हैं।

प्रभाकर: हाँ, सच बात है। अब ना तो स्टेडियम में दर्शक नजर आएंगे और ना ही वह भीड़ होगी, जो क्रिकेट का मुख्य आकर्षण होती थी।

भास्कर: सही कह रहे हो, जब तक स्टेडियम में भीड़ नहीं होती थी, चौकों छक्के लगने पर या विकेट गिरने पार शोर नही होता था, तब क्रिकेट मैच देखने का रोमांच नहीं मिलता था, भले ही हम टीवी पर मैच क्यों न देख रहे हों।

प्रभाकर: हाँ कर भी क्या सकते हैं। कोरोनावायरस से बचाव के लिए कुछ तो कदम उठाने ही पड़ेंगे|

भास्कर: हाँ थोड़े समय के लिए यह परिवर्तन तो सहने ही पड़ेंगे। इसके अलावा बहुत सारे बदलाव हुए हैं, अब सभी खिलाड़ी जो विदेशी दौरे पर जा रहे हैं, वहाँ पर 15 दिन पहले पहुंच कर खुद को क्वारंटाइन करना पड़ा करेगा। उसके बाद उनका कोरोनाटेस्ट होगा, तब वह खिलाड़ी खेल पाए करेंगे।

प्रभाकर: कोरोना के कारण जो भी परिवर्तन हो रहे हैं, वह समय की मांग है। हमें इसे स्वीकार करना होगा ताकि सारे खिलाड़ी सुरक्षित रहें। खिलाड़ियों की जान भी महत्वपूर्ण है।

भास्कर: बिल्कुल सही कह रहे हो।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14727711

भारत की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के विषय में दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए।

Similar questions