Hindi, asked by minujha403, 4 months ago

भारत के लोग रोलर एक्ट के विरोध क्यों थे​

Answers

Answered by anshu005512
10

Explanation:

रॉलेट एक्ट' को काला कानून भी कहा जाता है। यह 1919 ई. में भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से निर्मित कानून था। यह कानून सर सिडनी रौलेट की अध्यक्षता वाली सेडिशन समिति की शिफारिशों के आधार पर बनाया गया था। रॉलेट एक्ट का सरकारी नाम The Anarchical and Revolutionary Crime Act of 1919 था। इसके इसके मुख्य बातें निम्नलिखित थी-

Answered by raijada83
10

Answer:

यह आंदोलन मुख्य रूप से किसानों और तालुकदारों के खिलाफ था। स्वराज के द्वारा वह समझ गए कि उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। रोलर एक्ट को काला कानून भी कहा जाता है 1919 ईस्वी में भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य निर्मित कानून था। ब्रिटिश ब्रिटिश सरकार को यह अधिकार प्राप्त हो गया था की वह किसी भी भारतीय बिना मुकदमा चलाए उसे जेल में बंद कर सकते हैं इस कानून के तहत अपराधी को मुकदमा दर्ज करने वाले का नाम जानने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया था।

Similar questions