भारत के मुख्य आयात तथा निर्यात कौन से हैं? भारत में निर्यातों को बढ़ावा देने के
लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?
Answers
Explanation:
भारत के मुख्य तथा निर्यात कौन सी है भारत में निर्यात को बढ़ावा के लिए सरकार के कदम उठा रही है
Explanation:
- भारत विदेशों से पेट्रोल तथा चिकनाई पदार्था , खाद्य तेल ,उर्वरक , रसायनिक उत्पाद, लोहा, लोह धातु ,इलेक्ट्रिकल मशीन के समान तथा परिवहन उपकरण इत्यादि का आयात करता है।
- भारत अन्य देशों को जूठ ,चाय, काफी ,काजू, तंबाकू ,मसाले ,चीनी, चमड़ा ,सूती धागा व वस्त्र आभूषण ,बहुमूल्य पत्थर ,इंजीनियरिंग वस्तुएं ,रासायनिक उत्पाद ,चमड़े का सम्मान , मछली तथा मांस आदि वस्तुओं का निर्यात करता है |
भारत में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार निम्नलिखित कदम उठाती है-
- विदेशी मुद्रा लाने में मदद:
एक निर्यातक राष्ट्र के रूप में चीन की सफलता उसके निर्माताओं को विदेशी बाज़ारों के लिये विशेष रूप से उत्पादन करने हेतु सरकारी प्रोत्साहन (भारी कर छूट सहित) की एक विस्तृत शृंखला प्राप्त करने में निहित है।
- कम चालू खाता घाटा:
प्रोत्साहन योजनाओं से चालू खाता घाटे को कम करने में मदद मिलेगी, जो कि उस घाटे का कारण है जब कोई देश निर्यात से अधिक आयात करता है।
पिछले एक दशक में भारत का चालू खाता घाटा जीडीपी का औसतन 2.2% रहा है (जुलाई-सितंबर 2020 में लगभग 15 बिलियन डॉलर)।
- तरलता:
यह लाभ व्यापारिक क्षेत्रों (कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, ऑटो और ऑटो घटकों) को नकदी प्रवाह बनाए रखने एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में निर्यात मांग को पूरा करने में मदद करेगा, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में तेज़ी से सुधार हो रहा है।
- उत्पादों का चयन कुछ बातें ध्यान में रखकर किया जा सकता है। जैसे- निर्यात के विस्तृत आंकड़े, उत्पाद के निर्यात के दिशा-निर्देश, चयनित उत्पाद का निर्यात ट्रेंड, निर्यात योग्य सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और उस उत्पाद पर कोई प्रतिबंध न हो।
#SBJ3