Hindi, asked by brainlyboy09, 19 days ago

भारत के मान चित्र पर दशाए निम्नलिखित फसल किस राज्य में सबसे अधिक मात्रा में होते है। (i) धान (ii) गेहूं (iii) गनना (iv) जूट​

Attachments:

Answers

Answered by singhaashka915
1

answer brinary

Explanation:

Rice =भारत में सबसे ज्यादा चावल उत्पादन वाला राज्य –

कुल 14,677 हजार टन चावल के उत्पादन के साथ बंगाल भारत में पहले नंबर पर है

wheat =भारत में उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हैं ।

suger cane =इस किस्‍म के तहत सबसे अधिक खेती क्षेत्रफल पंजाब (70 प्रतिशत क्षेत्रफल) और उसके बाद क्रमश: हरियाणा (29 प्रतिशत), उत्‍तर प्रदेश (19.6 प्रतिशत), उत्‍तराखण्‍ड (8.4 प्रतिशत) और बिहार (6 प्रतिशत) में था।

jute=वर्ष 2014-15 में 8969 हजार जूट के बंडलों के उत्पादन के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है। देश में पैदा किए जाने वाले कुल जूट का 75 प्रतिशत उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है।

Answered by oOmisskillerOo
1

(i) धान up

(ii) गेहूं up

(iii) गनना up

(iv) जूट west Bengal

 \\  \\  \\

ha true promise kal rhi hu yall(+_+)

Similar questions