Hindi, asked by srivarsha1891, 1 year ago

भारत का मानक याम्योत्तर [Standard Meridian] क्या है।?

Answers

Answered by Anonymous
35
Hey,
Thanks for asking this question.


भारत का मानक याम्योत्तर ग्रीनविच से 82.5° पूर्व है, जिसका अर्थ है कि हमारा मानक समय ग्रीनविच के मानक समय से साढ़े पाँच घंटे आगे है।

भारत में पूर्वी देशान्तर, जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है, के समय को मानक समय माना गया है। यह समय ग्रीनविच समय से 5:30 घंटा आगे रहता है। अतः जब ग्रीनविच में दोपहर के 12 बजे हों, तो उस समय भारत में शाम के 5:30 बजेंगे।

Hope this answer helps.
Answered by krishna210398
0

Answer:

82 ° 30' E याम्योत्तर या देशांतर को भारत का मानक याम्योत्तर भी कहा जाता है । भारत का मानक याम्योत्तर, ग्रीनविच याम्योत्तर के पूर्व में है । भारतीय मानक समय प्रतिसंतुलन UTC 0530 है ।

Explanation:

इनसे हमारी समय संबंधी स्थानीय आवश्यकता तो पूर्ण हो जाती है, किंतु ये अन्य स्थानों के लिये उपयोगी नहीं होते । इसीलिये ‘ मानक समय ’ की आवश्यकता पड़ती है!

भारतीय मानक समय( IST) की स्थापना 1 सितम्बर 1947 को हुई थी!

भारत में82.5 ° पूर्वी देशान्तर, जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है, के समय को मानक समय माना गया है ।

अर्थात इंग्लैंड में जब दोपहर का 12 बजे का समय होता है, तब भारत में शाम के 530 बजे होते हैं!

1947 में आज ही के दिन इंडियन स्टैंडर्ड टाइम( आईएसटी) की स्थापना हुई थी । समय का यह पैमाना तय करने का अर्थ भारतीय समय की तुलना अंतरराष्ट्रीय मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम( जीएमटी) से करना है । जीएमटी का निर्धारण इंग्लैंड के ग्रीनविच में स्थित ऑब्जर्वेटरी से होता है । आइएसटी जीएमटी से साढ़े पांच घंटे आगे है । यानी इंग्लैंड में जिस समय दोपहर के बाहर बजते हैं तब भारत में शाम के साढ़े पांच बजे होंगे । इसी तरह दुनिया के बाकी सभी देशों का समय भी तय किया गया है ।

खास उत्तर कोरिया ने दुनिया के मानक समय को नकारते हुए 14 अगस्त रात 12 बजे से अपना खुद का टाइम जोन तय किया है । उसने अपनी घड़ी 30 मिनट पीछे कर ली है ।

#SPJ6

Similar questions