Social Sciences, asked by sahebPratap2005, 1 year ago

भारत को नेपाल से कैसे संबंध रहा​

Answers

Answered by bn73gupta
1

Answer:

भारत और नेपाल के सम्बन्ध अनादि काल से हैं

Explanation:

यह एक ऐसी यात्रा है जो सदियों पुराने भारत-नेपाल संबंधों में नए क्षितिज की तलाश करने में नया मार्ग प्रशस्‍त करने वाली साबित हो सकती है। दक्षिण एशिया में एक पड़ोसी देश की अपनी अकेले दूसरी यात्रा के रूप में, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज 25 से 27 जुलाई तक काठमाण्‍डू का दौरा करेंगी, जो एक महत्‍वपूर्ण यात्रा है और भूगोल, प्रकृति, इतिहास और संस्‍कृति के गहरे रिश्‍तों में बंधे दो भ्रातासम पड़ौसियों के बीच एक नए अध्‍याय की शुरूआत करने की उम्‍मीद जगाती है। यह यात्रा नई दिल्‍ली की नई सरकार की विदेश नीति में दक्षिण एशिया की प्राथमिकता को पुन: रेखांकित करती है और यह यात्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने शपथ-ग्रहण समारोह के लिए सार्क देशों के नेताओं की मेजबानी किए जाने के लगभग दो माह बाद और श्रीमती सुषमा स्‍वराज के ढाका की यात्रा किए जाने के एक माह बाद होने जा रही है।

Similar questions