Hindi, asked by roshankumartandan15, 1 month ago

भारत के नक्शा में शिशुपाल गढ़ कौन से​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भारत के नक्शा में शिशुपाल गढ़ कौन सी जगह पर है...?

✎... भारत के नक्शे में शिशुपाल गढ़ भारत के उड़ीसा राज्य के राजधानी भुवनेश्वर के निकट स्थित है। इस जगह पर शिशुपाल गढ़ के ध्वंसावशेष पाए जाते हैं गई हैं। यहां पर जब 1949 में उत्खनन का कार्य प्रारंभ किया गया तो इस प्राचीन नगर के ध्वंसावशेष अवशेष पाए गए।

शिशुपाल गढ़ प्राचीन भारत के महाभारत काल से संबंधित नहीं है। इस उत्खनन कार्य में शिशुपाल गढ़ के दुर्ग के अवशेष प्राप्त हुए हैं। हालांकि इस शिशुपाल गढ़ का संबंध महाभारत कालीन शिशुपाल से संबंधित नहीं है। शिशुपाल गढ़ के उत्खनन कार्य में अनेक प्राचीन सिक्के प्राप्त हुए हैं और कुछ प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस नगर का संबंध तीसरी शताब्दी से संबंधित है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions