Social Sciences, asked by ishanaggar5969, 9 months ago

भारत की प्रमुख मुद्रादायिनी फसलें कौन-कौन सी हैं? वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by dualadmire
1

Answer:

भारत की प्रमुख मुद्रादायिनी फसलों में से दो फसल हैं:

1) कपास की फसल

2) जूट की फसल

Explanation:

मुद्रादायिनी फसलें वह फसलेन होती हैं जिन्हें व्यापार के लिये उगाया जाता है या फिर मुनाफा कमाने के लिये। इन फसलों का उत्पादन किसानों द्वारा उनकी नीजी ज़रूरतों या इस्तेमाल के लिये नहीं बल्कि बाज़ार में बेचने के लिये किया जाता है।

कपास भारत कि एक अहम मुद्रादायिनी फसल है या कहें तो नकदी फसल है और यह भारत की आय में बहुत लाभदायक साबित होती है। जूट की फसल भारत में दूसरी सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल है और यह भी भारत की आय में योगदान देती है।

Similar questions