Political Science, asked by omakaras562, 5 hours ago

भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम लिखते हुए संविधान की प्रस्तावना लिखिए ​

Attachments:

Answers

Answered by himanipt7
10

Answer:

भारत के प्रथम राष्ट्रपति  राजेन्द्र प्रसाद थे

Explanation:

13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किये गए उद्देश्य प्रस्ताव (Objective Resolution) पर आधारित है। यह संकल्प/प्रस्ताव 22 जनवरी, 1947 को अपनाया गया था। मौजूदा लेख में हम संविधान की प्रस्तावना को समझने और उसके मुख्य पहलुओं को रेखांकित करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। प्रस्तावना या उद्देशिका को भारत के संविधान की आत्मा इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें संविधान के बारे में सब कुछ बहुत संक्षेप में मौजूद है। हमे यह ध्यम में रखना चाहिए कि इसे 26 नवंबर, 1949 को अपनाया गया था और इसे 26 जनवरी, 1950 से लागू किया गया था, जिसे आज हम गणतंत्र दिवस के रूप में भी जानते हैं। गोलक नाथ बनाम पंजाब राज्य AIR 1967 SC 1643 के मामले में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश, सुब्बा राव ने यह कहा था कि "एक अधिनियम की प्रस्तावना, उसके उन मुख्य उद्देश्यों को निर्धारित करती है, जिसे प्राप्त करने का इरादा कानून रखता है।"

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम लिखते हुए संविधान की प्रस्तावना लिखिए ?

उतर :- भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद है l वह 26 जनवरी , 1950 से ले कर 13 मई , 1962 तक भारत के राष्ट्रपति रहे l

संविधान की प्रस्तावना :-

हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्त्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा इसके समस्त नागरिकों को :

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये

दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवंबर, 1949 ई. को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ।

व्याख्या :-

  • प्रस्तावना का विचार अमेरिका के संविधान से लिया गया है l
  • प्रस्तावना की भाषा ऑस्ट्रेलिया संविधान से ली गई है l
  • 1976 में, 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा प्रस्तावना में संशोधन करके तीन नए शब्द :- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता जोड़े गए थे l
  • अब तक प्रस्तावना में केवल एक ही बार संसोधन हुआ है l
  • भारतीय संविधान की प्रस्तावना को संविधान की कुंजी कहा जाता है l
  • प्रस्तावना के अनुसार संविधान की सर्वोच्च शक्ति भारत की जनता में निहित है l

यह भी देखें :-

*प्रथम तीन आम चुनावों में दूसरे स्थान पर कौन सा विपक्षी दल रहा था?*

1️⃣ भारतीय साम्यवादी दल

2️⃣ स्वतन्त्र दल

3️⃣ जनसंघ

4...

https://brainly.in/question/41232807

Similar questions