Hindi, asked by Taris5659, 1 year ago

भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?

Answers

Answered by shrushtisable08
1

Dr Babasaheb Amebedkar was the first law and justice minister of India.

Answered by AbsorbingMan
3

Answer:

भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री भीमराओ रामजी आंबेदकर है ।

Explanation:

भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक एक गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था. इनके पिता ब्रिटिश भारतीय सेना में काम करते थे. ये अपने माता-पिता की 14वीं संतान थे.

बीआर अंबेडकर को 15 अगस्त, 1947 को देश की आजादी के बाद देश के पहले संविधान के निर्माण के लिए 29 अगस्त, 1947 को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया.  फिर दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन के बाद संविधान बनकर तैयार हुआ.

26 नवंबर, 1949 को इसे अपनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को लागू कर दिया गया. दरअसल, अंबेडकर की गिनती दुनिया के सबसे मेधावी व्यक्तियों में होती थी. वे नौ भाषाओं के जानकार थे. इन्हें देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी की कई मानद उपाधियां मिली थीं. इनके पास कुल 32 डिग्रियां थीं. यही वजह है कि कानूनविद् अंबेडकर को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत का पहला कानून मंत्री बनाया था.

Similar questions