भारत के पर्व विषय पर 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए ।
Answers
Explanation:
भारत में हर तरह के धार्मिक पर्व और राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं I भारत के राष्ट्रीय पर्व उन पर्वो को कहा जाता हैं जिनका सम्बन्ध देश से होता हैं नाकि किसी एक धर्म से I हमारे देश में मुख्यता तीन राष्ट्रीय पर्व हैं जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा गांधी जयंती I हमारी सरकार ने राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया हुआ है, जिसे हम सरकारी छुट्टियां भी कहते हैं I इन राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय, कार्यालय, विश्वविद्यालय, बैंक तथा बाजार आदि बंद रहते हैं I राष्ट्रीय पर्व हमें उन शहीदों तथा देशभक्तों की याद दिलाती है जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी I इन पर्व पर टेलीविजन में तथा समाचार में हमारे शहीदों तथा आजादी से पहले की बातें फिल्म द्वारा दिखाई जाती है
स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस भारत के नागरिकों द्वारा मनाए जाने वाले तीन राष्ट्रीय त्योहार हैं। जबकि ये त्यौहार अपने स्वयं के अनूठे कारणों के लिए मनाया जाता है, लेकिन इनमें समानता यह है कि वे पूरे देश को देशभक्ति की भावना से भर देते हैं। हमारे देश के नागरिक इन त्योहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। इनमें से प्रत्येक त्यौहार पर देश भर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और आवासीय क्षेत्रों में कई बड़े और छोटे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
लोग इन उत्सवों में पूरे मनोयोग से भाग लेते देखे जाते हैं। देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और पूरे वातावरण को देश प्रेम और भक्ति से ओत-प्रोत किया जाता है।