Social Sciences, asked by naryan258, 5 months ago

भारत के पठारी भाग में कौन-कौन सी फसल उगाई जाती है​

Answers

Answered by a88056731
4

Answer:

चावल-गेहूँ-चना क्षेत्र – उत्तरी बिहार मैदान के दक्षिण के क्षेत्रों में भूमि ऊंची तथा पठारी है, जिसकी वजह से गन्ना तथा मक्का की कृषि कम होती है। खरीफ की फ़सलों में चावल तथा रबी की फ़सलों में चना अधिक उगाया जाता है।

Answered by sujal1247
0

Answer:ज्वार-चावल-रागी-मूंगफली क्षेत्र – तमिलनाडु के दक्षिणी पठारी भागों पर भूमि कम उपजाऊ होने तथा वर्षा की न्यूनता के कारण ज्वार और रागी मुख्य खाद्यान्न हैं। कहवा-चाय क्षेत्र – कर्नाटक के पश्चिमी भाग में वर्षा की अधिकता के कारण कहवा तथा चाय के बागान अधिक मिलते हैं।

Explanation:

Similar questions