भारत के राष्ट्रीय जागरण से आप क्या समझते हैं?
Answers
Answered by
1
Answer:
HEYY MATE..
भारतीय राष्ट्रीय जागरण का काल 19वीं शताब्दी का मध्य एवं पूर्वाद्ध माना जा सकता है । वस्तुत: इसका सूत्रपात 17-18 वीं शताब्दी में हुआ था । फ्रांस, यूरोप तथा रूस की क्रान्ति ने भारत में राष्ट्रीय जागरण की शुराआत की । अंग्रेजों के भारत में आगमन के बाद सम् 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की महान् राष्ट्रीय घटना राजनैतिक जागरण का परिणाम थी ।
सन् 1885 में रष्ट्रिख कांग्रेस की स्थापना ने राष्ट्रीय आन्दोलन का नेतृत्व कर राजनीतिक भारतीय जागरण को दिशा दी । राजा राममोहन राय, दयानन्द सरस्वती, रानाडे ने धार्मिक एवं सामाजिक पुनर्जागरण को दिशा दी । इस प्रकार राजनीतिक जागरण ही धार्मिक, सामाजिक जागरण की पृष्ठभूमि तैयार करने का आधार रहा है ।
HOPE IT'LL HELP YOU...
PLEASE MARK ME AS A BRAINLIEST PLEASE...❤
Similar questions