Hindi, asked by MananGupta71, 15 days ago

भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कौन-कौन से रंग हैं

Answers

Answered by shaku701
0

Answer:

क्षैतिज तिरंगा झंडा (भारत केसरिया, सफेद और भारत हरा) सफेद पट्टी के केंद्र में 24 तीलियां के साथ एक गहरे नीले रंग का पहिया। भारत के राष्ट्रीय ध्वज जिसे तिरंगा भी कहते हैं, तीन रंग की क्षैतिज पट्टियों के बीच नीले रंग के एक चक्र द्वारा सुशोभित ध्वज है। इसकी अभिकल्पना पिंगली वैंकैया ने की थी।

Answered by ShreyalNema
0

Answer:

Pls mark me as brainiest i need it very urgently pls  

Orange , white  and blue colour which has 24 lines in it ,green

किसी भी स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का अपना एक ध्‍वज होता है. ध्वज एक स्‍वतंत्र देश होने का संकेत है. भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां हैं, सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद ओर नीचे गहरे हरे रंग की प‍ट्टी और ये तीनों समानुपात में हैं. ध्‍वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लंबाई के साथ 2 और 3 का है.

Similar questions