Hindi, asked by gaur00657, 3 months ago

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची बनाइए और किसी एक के जीवन के विषय मैं रोचक जानकारी प्रस्तुत कीजिए ​

Answers

Answered by brijendranitp
4

Answer:

1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

जन्मः 1884

मृत्युः 1963

कार्यकालः 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962

खासियतः देश के पहले राष्ट्रपति और लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होने वाले एकमात्र व्यक्ति.                                  

2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जन्मः 1888

मृत्युः 1975

कार्यकालः 13 मई 1962 से 13 मई 1967

खासियतः उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति. उनके जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1933 से 1937 तक लगातार पांच बार साहित्य के नोबल पुरस्कार के लिए नामित किए गए.

3. डॉ. ज़ाकिर हुसैन

जन्मः 1897

मृत्युः 1969

कार्यकालः 13 मई 1967 से 3 मई 1969

खासियतः पहले निर्वाचित मुस्लिम राष्ट्रपति. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक. राष्ट्रपति पद पर आसीन रहते हुए मृत्यु.

4. वाराहगिरी वेंकट गिरि

जन्मः 1894

मृत्युः 1980

कार्यकालः 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974

5. मोहम्मद हिदायतुल्ला

जन्मः 1905

मृत्युः 1992

कार्यकालः 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969

6. डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

जन्मः 1905

मृत्युः 1977

कार्यकालः 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977

7. बी डी जत्ती

जन्मः 1912

मृत्युः 2002

कार्यकालः 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977

8. नीलम संजीव रेड्डी

जन्मः 1913

मृत्युः 1996

कार्यकालः 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982

9. ज्ञानी जैल सिंह

जन्मः 1916

मृत्युः 1994

कार्यकालः 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987

10. आर वेंकटरमण

जन्मः 1910

मृत्युः 2009

कार्यकालः 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992

11. डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा

जन्मः 1918

मृत्युः 1999

कार्यकालः 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997

12. के आर नारायणन

जन्मः 1920

मृत्युः 2005

कार्यकालः 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002

13. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम

जन्मः 1931

कार्यकालः 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

14. प्रतिभा पाटिल

जन्मः 1934

कार्यकालः 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012

खासियतः देश की पहली महिला राष्ट्रपति.

15. प्रणब मुखर्जी

जन्मः 11 दिसंबर 1935

कार्यकालः 25 जुलाई 2012 से अबतक.

खासियतः लोकसभा, राज्यसभा, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में 6 दशकों तक देश की सेवा की.

Similar questions