Social Sciences, asked by Nike9722, 1 year ago

भारत की संघीय व्यवस्था में बेल्जियम से मिलती-जुलती एक विशेषता और उससे अलग एक विशेषता को बताएँ।

Answers

Answered by nikitasingh79
100

उत्तर :  

भारत की संघीय व्यवस्था में बेल्जियम से मिलती-जुलती एक विशेषता और उससे अलग एक विशेषता निम्न प्रकार से है :  

समान विशेषता :  

भारत तथा बेल्जियम के संघों में एक समान विशेषता यह है कि दोनों देशों में संघीय सरकारें हैं जिनमें दो प्रकार की सरकार है। इन दोनों सरकारों में केंद्र सरकार राज्य सरकारों की तुलना में अधिक शक्तिशाली है।

अलग विशेषता :  

बेल्जियम में तीन प्रकार के भाषायी समुह रहते हैं वहां पर तीन प्रकार की सरकारें ही मौजूद है। पहली केंद्रीय सरकार है दूसरी राज्य सरकारें है तथा तीसरे प्रकार की सरकार सामुदायिक सरकार है जो एक भाषाई समुदाय के लोगों द्वारा चुनी जाती है।

इस सरकार के पास शैक्षिक, सांस्कृतिक, भाषायी इत्यादि जैसे मुद्दों पर कई प्रकार की शक्तियां प्राप्त है।

परंतु भारत में केवल दो प्रकार की सरकारें है -  केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें है । यहां पर बेल्जियम जैसी कोई सामुदायिक सरकार नहीं है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by anjuc7920
4

Answer:

Bharat tatha Belgium ke sang mein ek saman visheshta hai ki donon deshon mein sankhya Sarkar Hain jinmen do prakar ki Sarkar hai .

Explanation:

hope hope this answer will help you thanks

Similar questions