Hindi, asked by souparnak3418, 11 months ago

भारत किस तरह अतीत और सुदूर भविष्य को जोड़ता है ? स्पष्ट करें ।

Answers

Answered by shishir303
12

भारत अतीत और सुदूर भविष्य को आपस में जोड़ता है, भारत के ग्रंथों में उपलब्ध जो भी ज्ञान है, वो बेहद प्राचीन है। वेद पूरे विश्व के सवसे प्राचीनतम ग्रंथ हैं। भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि विश्व में सबसे प्राचीन है। भारत की प्राचीन मुख्य भाषा संस्कृत रही है, जो लोग विश्व की अधिकतर मुख्य भाषाओं की जननी कही जाती है। विश्व की अधिकतर मुख्य भाषायें संस्कृत से प्रभावित रही हैं। संस्कृत भाषा के द्वारा विश्व को ज्ञान और चिंतन की ऐसी धारा में बहने का अवसर मिलता है जो अभी तक अनबूझी रही है। इस तरह भारत अपनी प्राचीन संस्कृति, इतिहास और भाषा के माध्यम से बीते हुए कल को आने वाले समय के साथ एक सेतु के रूप में जोड़ता है।

Answered by rk1794288
0

Explanation:

भारत अतीत और भविष्य को जोड़ता है जब मानवी जीवन का प्राचीनतम दिया 1 विद्वान है यह प्राचीन इतिहास से जुड़ी रही है यहां की संस्कृत भाषा के द्वारा विश्व को चिंतन की धारा में अवगाहन का अवसर मिलता है जो अभी तक बताया बीते हुए कल और आने वाले समय अर्थात अतीत और भविष्य को जोड़ता है

Similar questions