Geography, asked by saw1684511, 10 months ago

भारत के स्थानीय समय के महत्व पर विचार कीजिए?

Answers

Answered by Anonymous
54

Answer:

भारतीय मानक समय (संक्षेप में आइएसटी) (अंग्रेज़ी: Indian Standard Time इंडियन् स्टैंडर्ड् टाइम्, IST) भारत का समय मंडल है, एक यूटीसी+5:30 समय ऑफ़सेट के साथ में। भारत में दिवालोक बचत समय (डीएसटी) या अन्य कोइ मौसमी समायोग नहीं है, यद्यपि डीएसटी 1962 भारत-चीन युद्ध, 1965 भारत-पाक युद्ध और 1971 भारत-पाक युद्ध में व्यवहार था।[1] सामरिक और विमानन समय में, आइएसटी का E* ("गूंज-सितारा") के साथ में नामित होता है।[2]

i think ...

Answered by syed2020ashaels
0

जब किसी भी स्थान का समय सूर्य की स्थिति के आधार पर निकाला जाता है, तो उसे स्थानीय समय (Local time) कहा जाता है। जब सूर्य किसी देशांतर पर (या किसी स्थान पर) लम्बत हो तो वहां का स्थानीय समय दोपहर अर्थात 12:00 बजे दिन का है। इसे दोपहर-मध्याह्न कहते हैं।

जब किसी भी स्थान का समय सूर्य की स्थिति के आधार पर निकाला जाता है, तो उसे स्थानीय समय (Local time) कहा जाता है। जब सूर्य किसी देशांतर पर (या किसी स्थान पर) लम्बत हो तो वहां का स्थानीय समय दोपहर अर्थात 12:00 बजे दिन का है। इसे दोपहर-मध्याह्न कहते हैं। प्रत्येक स्थान का स्थानीय समय देशांतर के अनुसार अलग-अलग होता है। पृथ्वी 24 घंटे में 360 डिग्री घूमती है। इसलिए प्रत्येक 15 डिग्री से देशांतर पर स्थानीय समय में 1 घंटे का अंतर आता है। अर्थात प्रत्येक 1 डिग्री देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है। किसी भी देशांतर या स्थान से पूर्व की ओर जाने पर प्रति देशांतर 4 मिनट समय आगे बढ़ता है अर्थात प्रति 15 डिग्री देशांतर पर एक घंटा समय आगे बढ़ता है। इसी अनुपात में पश्चिम की ओर जाने पर समय घटता है।

Project code #SPJ2

Similar questions