Sociology, asked by vaibhav7577, 11 months ago

. भारत के संविधान में संघीय शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ है।
(a) प्रस्तावना (5) भाग -3 (c) अनुच्छेद 368 (3) संविधान में कही नहीं​

Answers

Answered by kshitij2114
0

Answer:

I think answer is anuched 368

Answered by dackpower
0

भारत के संविधान में संघीय शब्द का प्रयोग संविधान में कही नहीं​ हुआ है।

Explanation:

भारतीय संविधान में 'संघीय' शब्द का उल्लेख नहीं है, लेकिन संविधान का अनुच्छेद 1 (1) कहता है- "भारत, जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा।"

हालाँकि फेडरलिज्म का मतलब एक एकात्मक सरकार है जिसमें सभी शक्तियाँ राष्ट्रीय सरकार और क्षेत्रीय सरकारों में निहित हैं। दूसरी ओर एक संघीय सरकार, वह है जिसमें संविधान द्वारा ही राष्ट्रीय सरकार और क्षेत्रीय सरकारों के बीच शक्तियों का विभाजन किया जाता है और दोनों अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।

Learn More

Speech for संविधान दिन. ​

https://brainly.in/question/13774686

Similar questions