भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (C) बाल गंगाधर तिलक
व्याख्या :
भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने की थी।
भारत के स्वतंत्रता संग्राम संघर्ष के दौरान डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी नामक संस्था की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे, गोपाल गणेश आगरकर, महादेवन लाल नामजोशी, बीएचपीवी केलकर, एमएस गोले और एमके धरप के साथ मिलकर 1884 ईसवी में पुणे में की थी। बाद में उन्होंने 1850 ईस्वी में इसी सोसाइटी के अंतर्गत फर्ग्युसन कॉलेज की स्थापना की। जिसका नाम उस समय के बंबई राज्य के तत्कालीन गवर्नर जेम्स फर्ग्युसन के नाम पर रखा गया था।
Similar questions